श्री श्री विश्वविद्यालय में गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिवस‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया

The Ranchi News
2 Min Read

राँची :– ओडिशा के कटक स्थित श्री श्री विश्वविद्यालय के शांतिपूर्ण परिसर में मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध मानवतावादी एवं आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के 69वें पावन जन्मदिवसको अत्यंत सादगी और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों द्वारा इस दिन को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। दिन के नाम को सार्थक करते हुए, विश्वविद्यालय की रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट तथा छात्र कल्याण विभाग द्वारा आसपास की सड़कों पर प्यासे राहगीरों, दुकानदारों और ऑटो चालकों को पना और नींबू शरबतवितरित किया गया। श्री श्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जलछत्र लगाकर राहगीरों को तेज धूप से राहत पहुँचाई। साथ ही, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग द्वारा पास के गांवों में ऑस्टियोपैथी चिकित्सा सेवा प्रदान की गई, जबकि कृषि विभाग ने स्थानीय वृद्धाश्रमों में रह रहे लोगों के लिएखाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया। विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति (IQAC) द्वारा प्लास्टिक मुक्त अभियानचलाकर परिसर की सफाई की गई।

इतना ही नहीं, नई दिल्ली स्थित भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोगके निर्देश में, श्री श्री आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान चिकित्सालयद्वारा कटक जिले आठगढ़ तहसील के अंतर्गत धुरुसिअ गांव में एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ के प्रति जनजागरूकता लाने हेतु आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में आठगढ़ के बीडीओ आकाश पंडा और एबीडीओ नव कटाकिया सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। शिविर में 50 से अधिक रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

निकटवर्ती षंढपुर गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में छात्रों और स्थानीय लोगों को आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं। साथ ही, गर्मी के प्रकोप से पशु-पक्षियों को बचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर ठंडे जल की व्यवस्था भी की गई। इन सभी सेवा कार्यों का संचालन श्री श्री विश्वविद्यालय के कार्मिक निदेशक स्वामी सत्यचैतन्य के प्रत्यक्ष निरीक्षण में किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने मिलकर गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जीके 69वें जन्मदिवस को एक सफल सेवा दिवस के रूप में मनाने हेतु भरपूर योगदान दिया।

1 Comment

Leave a Reply to Hitanshu Mohanta Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *