किडजी बसारगढ़ का वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसमें बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम को प्रस्तुत किया बच्चों द्वारा फैशन ड्रेस कंपटीशन और कई गानों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किडजी बशरगढ़ स्कूल की प्रिंसिपल सीमा लाल ने सभी को धन्यवाद दिया इस स्कूल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिजफोर्ड स्कूल की प्रिंसिपल सीमा चितलांगिया और तुपुदाना थाना प्रभारी ,और बीजेपी प्रवक्ता दीनदयाल प्रसाद उपस्थित थे।
किडजी बसारगढ़ का वार्षिक उत्सव मनाया गया

👍