रांची :- अल्बर्ट एक्का चौक पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से चंद्रशेखर आजाद जी के बलिदान दिवस पर चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति की ओर से पूजा स्थल पर उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई.
समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया की चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें नमन और उन्होंने देश के प्रति जो बलिदान दिया, उनकी गौरव गाथा को याद किया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया.
वहीं मौजूद समिति के सह कोषाध्यक्ष ओम वर्मा ने बोला की हम उनकी स्वतंत्रता आंदोलन पर विचार विमर्श किया गया और उन्होंने जो देश के स्वतंत्रता के आंदोलन में किया वह हम युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है, हम उसे लेकर अपने देश को और आगे बढ़ाने में काम करेंगे.