रांची: रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बिना अनुमति प्राप्त किए एवं अव्यवस्थित रूप से लगाए गए फाइबर केबल/तारों पर कार्रवाई करने के उद्देश्य से आज दिनांक 14.06.2025 को अपर प्रशासक श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न एजेंसियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में अपर प्रशासक के द्वारा बताया गया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि राँची शहर के विभिन्न मार्गों में बिजली के खंभों एवं वृक्षों पर दूरसंचार हेतु अव्यवस्थित तरीके से लटके हुए फाइबर केबल के कारण शहर की छवि खराब हो रही है एवं इसके लिए निगम द्वारा अब कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उनके द्वारा एजेंसी के प्रतिनिधियो को निम्न दिशानिर्देश दिए गए:-
➤ फाइबर केबल overhead/underground लगाने की अनुमति जिस भी सक्षम प्राधिकारी से प्रदान की गई है, उस आदेश की प्रति दो दिनों के भीतर निगम को उपलब्ध कराए।
➤ जिन स्थलों में केबल लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है, उन सभी स्थलों से संबंधित एजेंसी तीन दिनों के भीतर फाइबर केबल हटाना सुनिश्चित करेंगे अन्यथा राँची नगर निगम द्वारा उन्हें हटाने की कार्यवाही की जायेगी, जिसमें होने वाले व्यय राशि का भुगतान संबंधित एजेंसी से प्राप्त किया जायेगा।
> अपर प्रशासक द्वारा बताया गया कि बेतरतीब तरीके से लगाए गए केबल/तारो के कारण शहर की छवि अव्यवस्थित दिखती है एवं जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिसपर एजेंसी के प्रतिनिधियो द्वारा सुझाव आया कि उनके द्वारा निगम के इस कार्य में सहयोग किया जाएगा और जो भी ऑपरेटर अवैध तरीके से तार लगा रहे है उनकी सूचना निगम को उपलब्ध की जाएगी।
बैठक में सहायक प्रशासक श्री निकेश कुमार, आईटी शाखा प्रभारी, नगर अभियान प्रबंधक, रिलायंस जीयो, राँची, भारती एयरटेल, राँची, ए.टी.सी टेलीकॉम, राँची के प्रतिनिधि एवं बाजार शाखा के कर्मी उपस्थित थे।