झारखंड में बदलेगा मौसम, 18 तक गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

The Ranchi News
3 Min Read

झारखंड: राज्य के लोगों को गर्मी और उमस से 16 से 18 मई तक राहत मिल सकती है. वहीं, 15 मई को राज्य के लगभग 15 जिलों में दोपहर बाद मेघ गर्जन, बादल छाये रहने, वज्रपात व हल्की बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. ये जिले दुमका, साहेबगंज, गोड्डा, देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला-खरसावां,पश्चिमी सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. वहीं, 16 मई को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार को छोड़ कर अन्य सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा व बारिश की संभावना है. सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राज्य में 17 व 18 मई को सभी जिलों में मौसम में बदलाव रहेगा. इससे गर्मी व उमस से राहत मिलेगी. अधिकतम तापमान में कमी आयेगी. मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ तेज हवा व बारिश हो सकती है. इधर, 14 मई को राज्य के 12 जिलों में लू की स्थिति बनी रही. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी तथा उमस से लोगों को परेशानी हुई. देर शाम खूंटी व रांची के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली. पलामू-संताल इलाके में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस रह रहा है. वहीं, कोल्हान व आसपास के इलाके में 39 से 41 डिग्री सेल्सियस व रांची व मध्य इलाके में 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रह रहा है.

रांची का तापमान 37.8 डिग्री

बुधवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं, बुधवार को सिमडेगा में लगभग दो मिमी बारिश हुई.

धूप से बचने की सलाह

राज्य में लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से बचने की सलाह दी है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोगों को धूप से बचने के लिए छाता व टोपी लगाने, सूती व हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. बहुत जरूरी हो, तभी घर से निकलें और खुद को पूरी तरह हाइड्रेट D रखें. थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पीते रहें. अमझोरा आदि का सेवन करें. धूप से बच्चों व बुजुर्गों को बचाने की अपील की है.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *