रांची: पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमलों के विरोध में *विवेकानंद महोत्सव समिति* डोरंडा, रांची के द्वारा ए जी मोड से विवेकानंद चौक तक विरोध मार्च निकला गया।
जहां देश व सेना के समर्थन में और पाकिस्तान के विरोध में नारा लगाया गया।
इस विरोध मार्च के बाद पहलगाम में शहीद भारतीयों की आत्मा की शांति के लिए दीप प्रजलन किया गया।
मौके पर समिति के कृष्णा मिश्रा, नीतीश मिश्रा, अमित गुप्ता, छोटू महली,अमर प्रसाद, पप्पू सोनी, रवि मिश्रा, अजय गुप्ता, दया राज, सोहन यादव, अनिकेत सोनी, शिवम् यादव,राजू मांझी, डेनी, कमलेश यादव आदि युवा मौजूद थे।