Ranchi : शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए निजी विद्यालयों में 25% सीटों पर निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इच्छुक अभिभावक जल्द से जल्द आवेदन करें, क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च तक ही है.
रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी की है. सरकार की इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है.
महत्वपूर्ण तिथियां और पात्रता
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च 2025 शुरू हो गयी है, जो 31 मार्च 2025 तक चलेगी. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) और वंचित समूहों (DG) के बच्चों के लिए है, जिनकी वार्षिक आय 72,000 रूपये से कम है.
प्रवेश की पात्रता के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के बीच होनी चाहिए और उम्र की गणना 31 मार्च 2025 के आधार पर की जायेगी.
जानें किन्हें मिलेगा लाभ :
इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग, पिछड़े वर्ग और कमजोर आय वर्ग के बच्चों को मिलेगा.
आवेदन के समय ये दस्तावेज होंगे अनिवार्य :
– जन्म प्रमाण पत्र
– अभिभावक का आय प्रमाण पत्र
– निवास प्रमाण पत्र
– विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
कहां मिलेगा प्रवेश?
रांची जिले के कई नामी निजी स्कूलों में RTE के तहत प्रवेश के लिए सीटें आरक्षित हैं. इनमें सेंट अलॉयसियस हाई स्कूल (अंगारा), डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल (बेरो), सेंट जॉन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल (कांके) समेत कई अन्य विद्यालय शामिल हैं.
ऐसे करें आवेदन :
– अभिभावक www.rteranchi.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
– सभी दस्तावेजों को सत्यापित करने के बाद अंतिम सूची जारी की जायेगी.