रांची: राजधानी के नामकोम में गरुड़पीढ़ी स्थित पूल निर्माण के ठेकेदार को 22 मई को एमसीसी के नाम पर लेवी मांगने और धमकी देने के इरादे से फोन किया गया। मामले की जानकारी ठेकेदार ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस के जांच के क्रम में ठेकेदार ओर मुंशी को धमकी दिया गया फोन शिवा पाहन के घर से जप्त किया गया जो कि पूर्व में उग्रवादी घटना के मामले में जेल जा चुका है।
वहीं, शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया तकनीकी के सहयोग घटना में शामिल सुखलाल मुंडा और सुखराम भेंगरा को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी खूंटी जिले के रहने वाले हैं। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पूरे घटना में दोनों आरोपियों सहित 7 लोग शामिल है। वहीं एसएसपी ने बताया कि ये सभी आरोपी माओवादी से जुड़े तो हैं लेकिन उसी के लिए काम करते हैं इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है। साथ ही पता किया जा रहा है कि यह लोग माओवादी है या माओवादी के नाम पर लेवी मांग रहे हैं।