राँची:- दिनांक 08 जुलाई 2025 की रात 9:40 बजे, SSP राँची को सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल (BR02AZ-0258) पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति शहर के विभिन्न ATM व CDM के पास घूम रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शहीद चौक के पास चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
- दीपक कुमार हिमांशु (उम्र 32),
- संजीव कुमार (उम्र 28) — दोनों गया, बिहार के निवासी।
तलाशी में बरामद हुआ:
- 2 मोबाइल फोन,
- 20 डेबिट/क्रेडिट कार्ड,
- एक पासबुक,
- कई सिम कार्ड्स।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे रुद्र नामक व्यक्ति (इंदौर निवासी) के साथ मिलकर लोगों को धोखा देकर, फर्जी बैंक खाता, सिम और ईमेल ID बनाकर साइबर ठगी करते थे।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की और 09.07.2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।