राँची पुलिस द्वारा अवैध मादक द्रव्य एवं नशीले पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत टाटीसिलवे थाना अंतर्गत सरला बिरला विद्यालय महिलौंग चौक के पास छापामारी के दौरान अवैध Cough Syrup 75 बोतल, नशीला कैप्सूल-144 पिस, नगद 1340 एवं एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध मादक द्रव्य एवं नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार
