रांची। आज जिला समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में आदिवासी मूलवासी मंच एवं सरना समिति के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से औपचारिक भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रंजीत टोप्पो एवं सूरज टोप्पो ने किया। उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए सरहुल पर्व के सफल आयोजन पर जिला प्रशासन की पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद प्रकट किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस वर्ष सरहुल पर्व परंपरा, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण, पेयजल की व्यवस्था, सांस्कृतिक मंचन और श्रद्धालुओं के स्वागत हेतु जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में सरना स्थलों की साफ- सफाई, सुरक्षा बलों की तैनाती एवं चिकित्सा सहायता की तत्काल उपलब्धता ने पर्व को और भी सुव्यवस्थित बनाया।