झारखंड में हर दिन 937 लोगों का कट रहा है, ट्रैफिक चालान

The Ranchi News
2 Min Read

झारखंड: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि झारखंड में हर रोज वाहनों का तेजी से चालान कट रहा है. स्थिति यह है कि हर रोज झारखंड में औसतन 937 लोगों का ट्रैफिक चालान कट रहा है. यातायात नियमों के उल्लंघन के मामले में देश में झारखंड 21वें स्थान पर है. लोगों के कट रहे चालान से यह आंकड़े सामने आये हैं. जबकि, देश में सबसे अधिक तमिलनाडु में चालान कटा है. चालान कटने में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, तीसरे नंबर पर केरल, चौथे नंबर पर हरियाणा और पांचवें नंबर पर दिल्ली है. जबकि, चालान से आमदनी के मामले में यूपी पहले स्थान पर, दूसरे स्थान पर हरियाणा और तीसरे नंबर पर राजस्थान है. वहीं, झारखंड का स्थान 21वां है.

यातायात नियमों के उल्लंघन में झारखंड 21वें स्थान पर चालान से आमदनी में भी झारखंड का 21वां स्थान

पांच साल में 17.10 लाख लोगों का चालान कटा

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 13 मई 2020 से 13 मई 2025 के दौरान झारखंड में 17.10 लाख लोगों का चालान कटा है. इसमें ट्रैफिक पुलिस ने 15.88 लाख और परिवहन विभाग ने 1.22 लाख लोगों का चालान किया है. इनसे कुल 82.71 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है. पांच साल की अवधि के दौरान तमिलनाडु में 6.39 करोड़, उत्तर प्रदेश में 5.86 करोड़, केरल में 3.38 करोड़ लोगों का चालान कटा है.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *