राँची:- राँची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सुगम यातायात प्रबंधन हेतु आज दिनांक 16.04.2025 को Traffic Co-ordination Committee की बैठक प्रशासक, रांची नगर निगम, श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी, जिसपर यातायात से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा की गई एवं दिशा-निर्देश दिए गए।
रांची नगर निगम की टीम को दिए गए दिशा-निर्देशः-
कचहरी से सुजाता चौक एवं कचहरी से लालपुर होते हुए डंगराटोली एवं कांटाटोली चौक तक नो वेंडिंग जोन हेतु साइनेज का अधिष्ठान करें। इसके अलावा पथ के दोनों किनारे “पार्किंग” एवं ‘नो पार्किंग’ का साइनेज अधिष्ठापित करे।
रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी चिन्हित वाहन पडाव स्थलों का क्षेत्र मार्किंग करे तथा वाहन पड़ाव स्थलों पर साइन बोर्ड अधिष्ठापित करे जिसपर संवेदक का नाम, मोबाइल नंबर तथा अगले पार्किंग स्थल की जानकारी अंकित रहे।
नगर निवेशक एवं इनफोर्समेंट की टीम शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के भवन के पार्किंग स्थलों की उपयोगिता की जांच हेतु व्यापक अभियान चलाये। यह सुनिश्चित करे कि नागरिक सड़कों पर वाहन पार्क ना कर के उक्त स्थलों पर ही अपना वाहन पार्क करे।
▶ निगम के निर्धारित वाहन पड़ाव स्थलों पर संवेदक द्वारा अधिक पार्किंग शुल्क वसूली से सम्बन्धित शिकायत के लिए इनफोर्समेंट शाखा एवं बाजार शाखा की एक टीम गठित करें, जिनके द्वारा उक्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए एवं अवैध वसूली पर अंकुश लगाया जा सके।
पथ निर्माण विभाग को दिए गए दिशा-निर्देशः-
सभी प्रमुख पथों के रोड मिडियन पर लगाए गए ग्रिल, जो क्षतिग्रस्त है, उन्हें जल्द से जल्द मर्रमती करवाए। साथ ही सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाए। यदि किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा RCD द्वारा बंद किये गये रोड कट को तोड़ा जाता है, तो उनपर नियमानुसार कार्रवाई करें।
यातायात पुलिस को दिए गए दिशा-निर्देशः-
नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रांची के मेन रोड, डेली मार्केट के पास स्थित स्टाइल बाजार के समक्ष वेंडर्स के द्वारा लगाए गए दुकानों को एक किनारे स्थानांतरित कराते हुए उक्त स्थल पर अतिरिक्त पार्किंग के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर स्थल निर्धारण करते हुए वाहन पड़ाव की व्यवस्था की जाए।
> आने वाले समय में पी.पी.पी. मोड पर संचालित की जाने वाले सिटी बसों के लिए रूट चार्ट एवं बस पड़ाव को लेकर सूची तैयार करने करे।
यातायात पुलिस या राँची नगर निगम की टीम समय-समय पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाये।
प्रशासक की अपीलः-
सभी सम्मानित नागरिक रांची नगर निगम के 31 निर्धारित वाहन पडाव स्थलों पर ही अपने वाहन पार्क करे। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए नियमों का पालन आवश्य करें।
इस बैठक में एसडीओ श्री उत्कर्ष कुमार, अपर प्रशासक संजय कुमार, ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केशरी, डीटीओ अखिलेश कुमार, नगर प्रबंधक, जुडको एवं आरसीडी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।