आज (एक अपैल) दिन के 1.00 बजे के बाद बिजली नहीं रहेगी

The Ranchi News
2 Min Read

Ranchi: राजधानी रांची समेत राज्य भर में सरहुल की धूम है. झारखंड का यह पारंपरिक पर्व राज्य भर में उत्सव के रुप में मनाया जाता है. सरहुल पर हर शहर में जुलूस व झांकी निकलता है.

जुलूस व झांकी के दौरान किसी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए बिजली ने तैयारी की है. सतर्कता बरत रही है. आज (एक अपैल) दिन के 1.00 बजे के बाद बिजली नहीं रहेगी. बिजली रात के 11 बजे के करीब आयेगी.

11 घंटे तक बिजली नहीं रहने का असर आप पर पड़ सकता है. इसलिए जरुरी है कि आप मोटर चलाकर टंकी को पूरी तरह भर लें. अगर घर में इन्वर्टर है, तो आप बैटरी का पानी चेक कर ले, ताकि बैट्री पूरी तरह चार्ज रहे.

जितनी देर बिजली नहीं रहेगी, उतनी दे बिजली उपकरणों का इस्तेमाल कम से कम करें. ताकि आपका इन्वर्टर ज्यादा देर तक बैकअप दे सके और आपको अंधेरे में वक्त ना गुजरना पड़े.

अगर आपके अपार्टमेंट या घर में जेनरेटर की सुविधा है, तो उसे चलाने के लिए डीजल का होना जरूरी है. इसलिए पहले से डीजल लेकर रख लें. क्योंकि जुलूस के दौरान शायद कुछ पेट्रोल पंप बंद रह सकते हैं.

रांची समेत तमाम जिलों के प्रशासन ने सरहुल जुलूस के दौरान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. लिहाजा दवाई, दुध जैसी जरूरी चीजों को चेक कर लें और समय रहते बाजार से ले आएं.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *