आज होगा 10वीं JAC BOARD का रिजल्ट जारी

The Ranchi News
1 Min Read

आकाश रंजन (संवाददाता)

रांची:- आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 10वीं बोर्ड 2025 की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. लाखों छात्रों और अभिभावकों की निगाहें JAC Board के रिजल्ट पर टिकी हुई है. जानकारी के अनुसार JAC 11:30 बजे के आसपास रिजल्ट की घोषणा करेगा.

रिजल्ट ऐसे करें चेक

ऑफिशियल वेबसाइट्स से:

jac.jharkhand.gov.in

jacresults.com

Sms के जरिए चेक करें रिजल्ट

आपके पास अगर इंटरनेट नहीं है तो चिंता की बात नहीं. JAC बोर्ड ने SMS की भी सुविधा दी है रिजल्ट चेक करने के लिए.

मोबाइल में टाइप करें: JHA10 <space> रोल नंबर

5676750 पर भेज दें

कुछ ही पल में आपका रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

डिजिटल मार्कशीट आप डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं.

डिजीलॉकर से डाउनलोड करें रिजल्ट

डिजीलॉकर डाउनलोड कर उसमें आधार नंबर या मोबाइल नंबर से लॉगिन करें

“Education” सेक्शन में जाएं और बोर्ड्स में जाकर JAC Board चुनें. जो भी जानकारी मांगी जा रही है वो भरें और मार्कशीट डाउनलोड करें

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *