राँची:- दिनांक 05.04.23 को 12.15 बजे सूचना मिली थी आई०टी०आई० बस स्टैण्ड के पास तीन गुमटी दुकान में मनोतेजक पदार्थ गांजा की बिकी की जा रही है तथा एक लडका झोला में गांजा लेकर ब्रिकी करने के लिए आया है। प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली रॉची के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली रांची के नेतृत्व में साथ पु०नि० सह थाना प्रभारी सुखदेवनगर, पु०अ०नि० मनीष कुमार ओ०पी० प्रभारी पंडरा ओ०पी० रॉची के द्वारा अविलम्ब सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मादक पदार्थ (गांजा) के साथ प्रिंस कुमार सिंह को पकडा गया। तथा इनकी निशानदेही पर आई०टी०आई० बस स्टैण्ड में स्थित गुमटी मालिक अजीत कुमार साहु, गुमटी मालिक दामोदर साहु गुमटी मालिक संजय साहु के गुमटी से अवैध रूप से बिकी के लिए रखा हुआ गांजा को बरामद किया गया एवं गुमटी मालिक अजीत कुमार साहु, गुमटी मालिक दामोदर साहु गुमटी मालिक संजय साहु से कडाई से पुछताछ करने पर इनलोगो के द्वारा अवैध रूप से घर में भी बिकी के लिए गांजा रखने की बात बताई गई तत्पश्चात् गठित टीम के द्वारा तीनो गुमटी मालिक के घर पर विधिवत छापामारी करने के उपरांत तीनों गुमटी मालिक के घर में अवैध रूप से रखा गांजा को बरामद कर जप्त किया गया तथा अवैध रूप से गांजा रखने तथा खरीद बिकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में पकडाये चारो अभियुक्त के विरूद्ध सुखदेवनगर (पंडरा ओ०पी०) कांड सं0-185/25 दिनांक-05.04.25 धारा-20 (b) (ii) (b)/22(b)/25/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। चारो अभियुक्तो द्वारा अपना-अपना अपराध को स्वीकार किया गया है।
गिरफ़्तार आरोपियों का नाम एवं पताः-
1. प्रिंस कुमार सिंह उम्र करीब 26 वर्ष पिता अरूण कुमार सिंह पता वृन्दावन नगर, हेहल थाना सुखदेवनगर जिला रॉची स्थाई पता सा० टंडवा पो० बरियारी थाना तरहसी जिला पलामु ।अपराधिक इतिहासः डोरंडा थाना कांड सं0-322/19 धारा-392 भा०द०वि०
कोतवाली थाना कांड सं0-270/21 धारा-392 भा०द०वि०
सुखदेवनगर थाना कांड सं0-138/23 धारा-379/411 भा०द०वि०
कोतवाली थाना कांड सं0-262/23 धारा 42 पी०आर०आई०एक्ट एवं 186/188/353 भा०द०वि०ओ०पी०) (पंडरा काड सं0-96/241 02.03.24
2. अजीत कुमार साहु उम्र 49 वर्ष पिता श्री सुदर्शन साहु पता मुडला पहाड 07 स्टार स्कूल थाना सुखदेवनगर जिला रॉची अपराधिक इतिहासः-सुखदेवनगर
धारा-20 (B) (ii) (C)/21 (C)/22 (C) एन०डी०पी०एस० एक्ट
3. दामोदर साहु करीब 52 वर्ष पिता झमन साहु पता शालीमार बाग, अवधेशनगर, थाना पुन्दाग जिला रॉची एवं स्थाई पता सा० खुखरा पो० खुखरा थाना बेडो जिला रॉची
4. संजय साहु उम्र करीब 49 वर्ष पिता यादव प्रसाद साहु पता मधुकम महुआटोली शांतिनगर थाना सुखदेवनगर जिला रॉधी
बरामदगीः-
1. कुल गांजा बरामद करीबः-4 Kg 500 gm
छापामारी दल में शामिलः-
1. पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली, रॉची
2. पु०नि० सह थाना प्रभारी सुखदेवनगर रॉची।
3. पु०अ०नि० मनीष कुमार, ओ०पी० प्रभारी पंडरा ओ०पी०
4. पु०अ०नि० श्याम नाथ उरॉव, पंडरा ओ०पी० रॉची।
5. आ0-341, अकरम खॉ
6. सुखदेनगर थाना एवं पंडरा ओ०पी० अन्य सशस्त्र बल