रांची: 11 मार्च को बाल कुमार साहु हेसमी, माण्डर के रहने वाले उनके बन्द मकान में रात्री को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमे लाखो रूपये का सामान सहित नगदी रूपये अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। काण्ड के उद्भेदन, संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं चोरी गये समानों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, राँची के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक खलारी, राँची द्वारा एक पुलिस टीम का गठन थाना प्रभारी माण्डर के नेतृत्व में किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद से थाना क्षेत्र के अतिरिक्त चान्हों, बेड़ो, रातु आदि थाना क्षेत्र सहित लोहरदगा जिला में भी कई स्थानों पर लगातार छामामारी की गयी। इस क्रम में अपराधकर्मी 1. सज्जाद अंसारी 2. कमलेश साहु उर्फ बीरू 3. पंकज साहु तीनों लोहरदगा के रहने वाले थे जिन्हें गिरफ्तार कर पुछताछ किया गया। उक्त तीनों अपराधकर्मी काण्ड मे अपनी संलिप्पता स्वीकार किये जिनके निशानदेही पर काण्ड में चोरी गये सामान, नगदी रूपया एवं काण्ड में प्रयुक्त गाड़ी तथा लोहे के हथियार को बरामद किया गया। इन तीनों अपराधियों का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। उक्त तीनों अपराधकर्मीयों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
अपराधियों के पास से जप्त सामान-
1. तीन मोबाईल 2. एक हरा एवं पीला रंग का पियागो कम्पनी का टेम्पु 3. एक ल्यूमिनिस कम्पनी का ब्लू रंग का इनर्वटर 4.एक लाल एवं सफेद रंग का एक्साइड कम्पनी का बैट्रा 5. एक सैमसंग कम्पनी का LED TV 6.एक काला रंग का Hevalls कम्पनी का इनडक्शन चुल्हा, 7.एक ब्लू रंग का ब्लेजर, 8.एक ग्रे रंग का BPL कम्पनी का स्पीकर, 9.दो पिठु बैग 10.एक हरे रंग का LEE कंम्पनी का जैकेट 11.एक लोहे का बटाली 12. एक ताला तोडने बाला लोहे के रड का बना नोकिला औजार, 13. एक लोहे के पाइप का बना हुआ औजार जो खिड़की एवं ग्रील तोडने का काम आता है। 14.करेंसी नोट कुल 2,11,500 (दो लाख ग्यारह हजार पॉच सौ रूपया)