झारखंड का मौसम:- आज तेज हवा के साथ बारिश के आसार

The Ranchi News
1 Min Read

झारखंड: मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को पूरे राज्य में अलग-अलग समय में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ तेज हवा व हल्की बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 18 मई यानी रविवार को राज्य के सभी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा (40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा) के साथ हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चार जिला गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में येलो अलर्ट तथा रांची सहित 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

रांची का तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राज्य के गोड्डा, पाकुड़, दुमका, सिमडेगा, गुमला, गिरिडीह, पूर्वी सिंहभूम आदि जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ-साथ बारिश भी हुई. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. जबकि, राजधानी रांची में दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहे व मेघ गर्जन हुआ. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां का तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *