अनुकंपा पर नौकरी पाने वाला पुत्र नहीं कर रहा था मां का भरण पोषण, जनता दरबार में फरियाद के बाद हुआ समाधान

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: राहे की रहनेवाली गुरुवारी देवी आज दूसरी बार उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की जनता दरबार में आयीं… चेहरे पर खुशी और दोनों हाथ जोड़ें हुए उपायुक्त को धन्यवाद देती हुईं कहती हैं- ‘‘ सर मेरा बेटा मेरे भरण पोषण के लिए तैयार हो गया है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ’’। दरअसल पिछली बार गुुरुवारी देवी जनता दरबार में अनुकंपा के बाद नौकरी पाने वाले बेटे की शिकायत लेकर आयी थीं कि वो उनका भरण पोषण नहीं कर रहा है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अंचल अधिकारी राहे और स्थापना प्रभारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर वेतन रोकने का निर्देश दिया गया था जिसके बार राहे अंचल में कार्यरत गुरुवारी देवी का पुत्र अपनी मां के भरण पोषण के लिए तैयार हुआ।

जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में लोगों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के लोग अपनी विभिन्न समस्याओं के साथ उपस्थित हुए।

जनता दरबार में आने वाले नागरिकों ने मुख्य रूप से भूमि पर अवैध कब्जा, भू-माफियाओं द्वारा जमीन पर कब्जा प्रयास, दोहरी जमाबंदी रद्द करने, पंजी-2 में सुधार, ऑनलाइन रसीद निर्गत करने प्रमाण पत्र, शिक्षा और अन्य जनहित से जुड़ी समस्याएं रखीं। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। जनता दरबार एक प्रभावी मंच है, जहां सीधे संवाद स्थापित कर समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है।

जनता दरबार में उपस्थित नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उनकी बातें सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच रही हैं और समाधान भी मिल रहा है। जनता दरबार के प्रति यह बढ़ता भरोसा प्रशासन और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बना रहा है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *