रांची :-पावर कट से राजधानी रांची की जनता परेशान है. ट्रांसफार्मर नहीं मिल पा रहे हैं. बिजली तार और पोल की समस्या से लोग परेशान हैं. नियमित रूप से नागरिकों को बिजली बिल मिले, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित हो. ससमय बिल नहीं मिलने से परिवारों पर बिल का अतिरिक्त बोझ पड़ता है. यह बात केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कही. वह शनिवार को रांची स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
चालान काटना जनता का दोहन काटने
जैसा : श्री सेठ ने कहा कि चालान काटना जनता का दोहन और शोषण करने जैसा है. ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए सरकार को सख्त होना चाहिए, लेकिन सख्ती की आड़ में आम जनता के साथ बर्बरता नहीं होनी चाहिए, जिस तरह से चालान काटा जा रहा है, यह विशुद्ध रूप से जनता का दोहन और शोषण करने जैसा है. दोपहिया वाहनों पर 30-30 हजार रुपये के चालान मिल रहे हैं. सरकार ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करे और एक कैंप लगाकर इतने बड़े पैमाने पर जो चालान काटे गये हैं, उसमें रियायत दे और समाधान करे. यहां कई परिवार हैंड टू माउथ हैं. ऐसे परिवारों का ख्याल रखना चाहिए. एक तरफ मंईयां योजना का प्रचार कर रहे हैं और दूसरी तरफ ऐसे परिवारों के सिर पर चालान का बोझ दे रहे हैं.