RANCHI :- स्वाभिमान पार्टी, झारखंड में संगठन विस्तार व आगामी होनेवाले कार्यक्रम को लेकर प्रेसवार्ता आयोजित की गई ! प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष कौशलेन्द्र नारायण ने कहा कि आज देश भीषण परिस्थितियों से घिरता जा रहा है ! राजनैतिक पार्टियों, राजनेताओ, नौकरशाहों और थैलीशाहों ने लोकतंत्र को लुटतंत्र, गिरोहतंत्र में तब्दील कर दिया है! भष्टाचार ने सारी सीमाएं लांघ दी है। राजनीति केवल सत्ता हथियाने का साधन बन गई है ! पार्टियों के अध्यक्ष की कार्यशैली भी मैनेजिंग डायरेक्टर की तरह हो चुकी है जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना कर्मचारी समझते हैं.
स्वाभिमान पार्टी ने क्राइम, करप्शन, कमीशन पर कठोर प्रहार करते हुए वैकल्पिक राजनीति करने का बीड़ा उठाया है ! कौशलेंद्र नारायण ने तमाम नौजवानों, छात्रों, बुद्धिजीवियों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, ईमानदार राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से निवेदन करते हुए कहा है की बाजारवाद ने पुरे तरीके से देश की राजनीती को अपने लपेटे में ले लिया है ऐसे समय मे मूकदर्शक बने रहना अपराध होगा ! आज समय की मांग है कि हम सभी मिलजुल कर वैकल्पिक राजनीति की दिशा पर विचार करें और पहल करें. जिसका आधार प्रकृति केंद्रित विकास होगा पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री हरी नारायण ने कहा कि राजनीति की लोकसंस्कृति मर चुकी है आज रिश्वतखोरी, लूट, गबन, घोटाले, डाका, हत्या अपहरण जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त महापुरुष आज विधानसभा और लोकसभा की गरिमा बढ़ा रहे है , जबकि स्वच्छ छवि और ईमानदार लोगो को लोकसभा और विधानसभा में होना चाहिए ! स्वाभिमान पार्टी की बैकल्पिक राजनीति इसी दिशा की ओर एक कदम है जिससे जनसेवा की भावना रखनेवाले लोग जनप्रतिनिधि बन सके जिससे प्रदेश और देश का सही मायने में विकास हो सके ! वही झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष हरी प्रसाद महतो ने कहा जल जंगल जमीन जानवर व जन का पारस्परिक विकास ही प्रकृति केंद्रित विकास कि अवधारणा है। आज बाजारवाद से मुकाबला के लिए सबसे उपर्युक्त हाथियार यही है। श्री महतो ने कहा कि वैकल्पिक राजनीति के अभियान में राज्य स्तर तथा सभी जिलों प्रखंड, पंचायतो में लोगों को जोड़ा जाएगा और पार्टी के उद्देश्यो को पहुंचाया जाएगा। आज के प्रेस वार्ता में पार्टी के पदाधिकारी अरुण डे, प्रभात महाराज, नेमचन्द महतो मिनीमा गोंडर और रोबिनी गोराय आदि मौजूद थे।