भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हुई अल्पकालीन जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु नगर निगम ने आवश्यक कदम उठाए

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: भारी वर्षा के कारण निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्पन्न हुई अल्पकालीन जल जमाव की स्थिति से निपटने हेतु निगम की टीम के द्वारा तत्परता के साथ जल निकासी हेतु आवश्यक कदम उठाए गए।

> इसी क्रम में प्रशासक के निर्देश पर आज दिनांक 20.06.2025 को अपर प्रशासक, उप प्रशासक, सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी तथा निगम की टीम के द्वारा जल जमाव की स्थिति एवं कारणों का निरीक्षण करने हेतु स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया गया।

> इसी कड़ी में अपर प्रशासक श्री संजय कुमार की नेतृत्व में नगर निगम की टीम के द्वारा प्रगति बिहार, पंचशील नगर एवं अन्य क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति एवं कारणों का जायजा लिया गया एवं स्वच्छता शाखा की टीम को नाली की नियमित सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। मॉनसून के मद्देनजर उनके द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं संबंधित वार्ड सुपरवाइजर को पानी ओवर फ्लो होने की स्थिति में मोटर, जेसीबी व अन्य माध्यमों से त्वरित कार्रवाई करते हुए जल की निकासी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा वार्ड सुपरवाइजर को बरसात के दौरान 24X7 क्षेत्र की मॉनिटरिंग करते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

> इसी कड़ी में उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार एवं उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू के द्वारा स्वच्छता शाखा की टीम के साथ बांध गाड़ी, दीपाटोली, नाला रोड, हिंदपीढ़ी, बरियातू एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण कर जल जमाव की स्थिति का निरीक्षण किया गया एवं टीम को जल जमाव की स्थिति ना हो. इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उनके द्वारा वार्ड सुपरवाइजर को नालियों की नियमित सफाई करने, खतरनाक नालों पर बैरीगेटिंग करने, एवं खुले नालियों को स्लैब से ढकने का निर्देश दिया गया।

➤ उनके द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को अलर्ट में रहते हुए आवश्यकतानुसार जेसीबी, सुपर सकर मशीन, सक्शन मशीन, मोटर पंप इत्यादि मशीनरी का उपयोग करने का निर्देश दिया गया।

> आम नागरिक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने पर निगम की दूरभाष संख्या 1800 570 1235 पर अविलंब संपर्क करे।

मौके पर सहायक प्रशासक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, वार्ड सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *