जिला चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में हुई।

The Ranchi News
3 Min Read

रांची: उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी-सह-अध्यक्ष जिला चौकीदार नियुक्ति समिति, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 16.05.2025 को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में लिखित परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुमित अग्रवाल, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

बैठक में लिखित परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित करने को लेकर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा, ताकि उन्हें सहूलियत हो। बैठक में जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।

*RFID चिप के माध्यम से शारीरिक जांच परीक्षा*

चौकीदार नियुक्ति के लिए खेलगांव में RFID चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित की जायेगी। उपायुक्त द्वारा शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आरएफआईडी चिप लगाने, हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन आदि सभी प्रक्रियाओं की फूलपूफ्र तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

*ठगों के झांसे में न आयें, आपकी योग्यता ही चयन का आधार – उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री*

उपायुक्त द्वारा सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की गयी है कि शारीरिक जांच परीक्षा में पास करवाने के लिए झांसा देनेवाले ठगों से सर्तक रहें। उन्होंने कहा कि जिला में चौकीदार नियुक्ति परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है, इसमें आपकी योग्यता ही चयन का आधार है।

तीन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में कोटि में टंकण भूल के कारण अनुसूचित जनजाति के स्थान पर अनुसूचित जाति अंकित हो गया था , उक्त अभ्यर्थियों का प्राप्तांक अनुसूचित जनजाति के कट ऑफ मार्क्स के बराबर या ज्यादा है इसलिए समिति ने उन्हें शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया। एक अभ्यर्थी द्वारा EWS का प्रमाण पत्र आवेदन पत्र में समर्पित किया गाय था परंतु टंकण भूल के कारण कोटि में समान्य अंकित हो गया था, उक्त अभ्यर्थी को EWS कोटि के कट ऑफ मार्क्स से ज्यादा है इसलिए समिति द्वारा अभ्यर्थी को शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल करने का निर्णय लिया गया।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *