रांची ! सोमवार से झारखंड vidhan सभा का आहूत बजट सत्र के सफलता पूर्वक संचालन के लिए कल दिनाक 23 फरबरी को पूर्वाहन 11.30बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक रांची परिसदन में आयोजित की गई है उसके पूर्व 10.30बजे बोर्ड निगम के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई
उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बताया की इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकगण मंत्री और झारखंड कांग्रेस प्रभारी श्री के राजू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उसके उपरांत 2बजे से कांग्रेस अग्रणी मोर्चा की बैठक आयोजित की गई है। सिन्हा ने बताया कि आगामी विधानसभा सत्र में विपक्ष की हंगामा करने की योजना को देखते हुए सत्र के पूरी कारगर रणनीति प्रदेश प्रभारी श्री के राजू के नेतृत्व में इस बैठक में बनाई जाएगी।