राँची :- श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि आज दिनांक 28/07/2025 को श्रावण मास की तीसरी सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) पे ॐ आकर में सभी भक्त खड़े होकर संध्या में महाआरती की, तमाम सदस्य, पूजा प्रभारी एवं पहाड़ी बाबा के भक्तों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया उसके बाद भोले शंकर के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजानमय हो गया महाआरती के बाद खीर महाभोग भोग का प्रसाद वितरित किया गया सभी के बीच संध्या महाआरती 5:00 बजे शुरू कि गई।
दिनांक 4 अगस्त सोमवार को पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार पर सैकड़ो की संख्या में हर साल की भांति इस साल भी पहाड़ी बाबा के भक्तगण भव्य संध्या महाआरती करेंगे और उसके बाद महाभंडारा का आयोजन किया जाएगा।
नोट:- ॐ आकार में पहाड़ी बाबा की भव्य संध्या मां आरती की गई।
संध्या महाआरती में विशेष रुप से इनका योगदान रहा- मुख्य अतिथि गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद,दीपू सिन्हा, आयोजक नन्द किशोर सिंह चंदेल, संध्या देवी,गीता देवी,विनोद सिंह,श्री राम सिंह, नीलेश चौधरी,लखन कुमार, आशुतोष गोस्वामी,अमर सिंह, रीना सिंह, पूजा कुमारी,नीतू सिंह,अर्चना मिर्धा, सोनाली भट्टाचार्य,कविता वर्मा,सुमन सिंह, विकास जयसवाल, दीपमाला वर्मा, रामदेव सिंह,अनिकेत रिज,कैलाशी अरविंद सिंह कौशल,रेखा साव, जीतू साहू,शीला उरांव विनोद कुमार राय, राजकुमार सिंह,सुजल सोनी,सुनील यादव, मुकेश यादव, अनिता कुमारी, दिनेश, अभीषेक गोस्वामी,सौरभ खलखो, सबिता देवी, कुंती देवी, विकास सिंह,सबिता,अंजना,ऊषा,सुनीता