राँची :- श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के आयोजक नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि आज दिनांक 14/07/2025 को श्रावण मास की पहली सोमवारी के दिन रांची के सुप्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर के मुख्य द्वार के पास श्रावण सोमवारी संध्या महाआरती पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) के तमाम सदस्य, पूजा प्रभारी एवं पहाड़ी बाबा के भक्तों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने के बाद संध्या 5:00 बजे पहाड़ी बाबा सहित तमाम देवी देवताओं की भव्य संध्या महाआरती की गई।
नोट:- मुख्य आकर्षण कैजल क्रिएटिविटी के बच्चों के द्वारा भगवान भोले शंकर और माता पार्वती के स्वरूप में बच्चों के द्वारा झांकी प्रस्तुत की।
महाआरती के बाद बोल बम के नारों से पूरा पहाड़ी परिसर गुंजानमैय हो गया उसके बाद सैकड़ों भक्तों के बीच खीर महाप्रसाद का वितरण किया गया साथ ही बाबा भोलेनाथ के गानों में सभी भक्त गण झुम कर पहाड़ी बाबा को नमन करते हुए पहाड़ी बाबा से प्रार्थना किए कि पूरे भारत में सुख शांति और समृद्धि व्याप्त हो।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज्यसभा सांसद डॉ0 महुआ माजी ने भव्य संध्या महाआरती में सम्मिलित होकर पूरे देशवासियों के लिए भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना कि
संध्या महाआरती में विशेष रुप से इनका योगदान रहा- राज्यसभा सांसद डॉ० महुआ माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,शंकर दूबे, जितेन,धीरज यादव,राजेश ठाकुर, अमूल्य सिंह पिंटू, लखन कुमार, संध्या देवी, गीता देवी,रीना सिंह,विनय सिंह,सोनाली भट्टाचार्य,कविता वर्मा,अर्चना चौबे,पूजा सिन्हा, संदीपिका रॉय, सविता देवी,शीला उरांव,रेखा साव,अमित कुमार रॉय,मंजुला बेरा,सोनी चौरसिया, सुजल सोनी,अभिजीत राज,रोमा सरकार, शिल्पी कुमारी वर्मा,अजय सिंह,रश्मि बेसरा,बंटी सिंह, सुनीता सिंह,सुनीता पांडे,सुशील कुमार सिंह, खुशी काकंन,अमित सिंह चंदेल, बिनोद कुमार राय,कंचन कुमार,रत्न सिंह चंदेल, सुनील यादव, कुंती देवी, सुमन सिंह,दर्श, अविका रंजन,मुग्धा, अर्चना, सुमन, दीपाली, सुबेश, विकास सिंह, अनीता देवी, आशा देवी, सविता देवी,करन, हर्ष यादव, विकास यादव, सुनील यादव, ऋषभ, राकेश सिंह !