रांची: दिनांक- 28/05/2025 को थाना प्रभारी, साईबर अपराध थाना रांची को आवेदक सूरज साहेब, पिता-मुशी मेहता, वर्त्तमान पत्ता-शिव शक्ति नगर कोकर राँची के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने उल्लेखित किया कि दिनांक 20.05.2025 को RBL CREDIT CARD के चार्ज कटने के नाम पर वॉट्सप में लिंक एवं APK फाईल भेजकर शिकायतकर्ता के RBL क्रेडिट कार्ड से कुल 1,08,479 रुपये का अवैध निकासी कर AMAZON से आर्डर कर लिया गया है। उक्त आवेदन पर साईबर अपराध थाना कार्ड संख्या 132/2025 दिनांक 28/05/2025 धारा 318(4)/319(2)/336(3) भा०न्या०सं० एवं 66/66(d) आई.टी. एक्ट के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया। जिसके उपरांत पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय राँची के निर्देशानुसार एस.आई.टी. गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में साईबर अपराध थाना राँची से प्राप्त तकनीकि डेटा के आधार ज्ञात हुआ कि यादी के क्रेडिट कार्ड से साईबर ठगी हुए राशि का उपयोग कर पैनासोनिक कम्पनी का 1.5ट्रन एसी, सैमसंग कम्पनी का 246 लिटर फ्रीज एवं OPPO कम्पनी का मोबाईल फोन को आर्डर कर थाना-सोनारायठाढ़ी, जिला-देवघर अंर्त्तगत डिलीवर किया हैं। तत्पाश्चात साईबर अपराध थाना, राँची के एस.आई.टी. एवं सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी के सहयोग से कांड में उपयोग हुए एवं प्राथमिकी में उल्लेखित मोबाईल नंबर-77828334918 को अप्राथमिकी अभियुक्त अजय कुमार, उम्र-करीब 22 वर्ष, पिता-स्व० नेवाजी मंडल, पताः-ग्राम-खपचावा, पोस्ट-पावे, थाना-सोनारायठाढ़ी, जिला-देवघर (झारखंड) के साथ गिरफ्तार करते हुए इनके बताए अनुसार एवं इनेक पहचान के आधार पर कांड में वादी के साईबर ठगी के पैसे से एमेजॉन के माध्यम से आर्डर किए गए पार्सल-पैनासोनिक एसी एवं फ्रीज को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि ये एपीके फाईल भेजकर साईबर ठगी की घटना अन्य सहयोगियों के साथ कारित करते थे एवं पैसे से ऑनलाईन सामान अर्डर कर मँगा लेते थे। कभी-कभी उक्त पैसे को अन्य साईबर अपराधियों के बैंक खाते में प्राप्त कर कैश के रूप में ले लेत थे। कांड में संलिप्त अन्य 06 अपराधकर्मी के विरूद्ध छापेमारी किया जा रहा हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः
अजय कुमार, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता-स्व० नेवाजी मंडल,
पताः-ग्राम- खपचावा, पोस्ट-पावे, थाना-सोनारायठाढ़ी, जिला-देवघर (झारखंड)
बरामदगी:- साईबर ठगी के राशि से ऑर्डर किये गये
1. पैनासोनिक कम्पनी का 1.5दन एसी,
2. सैमसंग कम्पनी का 246 लिटर फ्रीज
3. अभियुक्त के पास से दो OPPO कम्पनी का मोबाईल
टीम के सदस्यः-
1. पु०नि० मनीषा कुमारी, साईबर अपराध थाना, राँची
2. पु०नि० राहुल कुमार मिश्रा, साईबर अपराध थाना, राँची
3. पु०नि० आकाश कुमार सिंह साईबर अपराध थाना, राँची
4. पु०नि० पंकज कुमार साईबर अपराध थाना, राँची
5. पु०अ०नि० थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, सोनारायठारी थाना
6. साईबर अपराध थाना,
टेक्निकल टीम
1. आ० लखेन्द्र बेदिया
2. आ० राजकुमार उरांव
3. आ० संदिप कुमार
4. आ० भावेश प्रसाद