भोक्ताओं ने अंगारों पर चलकर आस्था का परिचय दिया

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- रांची जिला अंतर्गत लापूंग प्रखंड ककरिया गांव रांची में मंडा पूजा का आयोजन हुआ। 40 भोक्ताओं ने आसमान से उड़ाए आस्था के फूल। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण मौके पर मौजूद थे। इससे पूर्व देर रात भोक्ताओं ने आग पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति एवं शक्ति का परिचय दिया। मौके पर घासी नायक युवा कल्याण समिति कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश नायक झारखंड के अध्यक्ष श्री मुकेश नायक ने कहा नागवंशी राजाओं के शासनकाल में जमींदारी प्रथा के समय शिव पार्वती की उपासना का महापर्व मंडा पूजा का शुरुआत मकुंदा गांव में हुई, राजाओं के शासनकाल में कई वर्षों तक मंडा पूजा का आयोजन होता रहा लेकिन जब जमींदारी प्रथा का अंत हुआ तो शिव पार्वती की उपासना का महापर्व मंडा पूजा को छोड़ते समय जमीदार इस परंपरा को आगे बढ़ाने अर्थात मंडा पूजा को लोहरा समाज को सौंप कर चले गए। लोहार समाज इस पर पौराणिक परंपरा अर्थात ऐतिहासिक शिव पार्वती की उपासना का महापर्व मंडा पूजा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और मंडा पूजा पूरे विधि विधान से करायते आ रहे हैं। मंडा पूजा में तेली, सुढ़ी, घासी,राजपुत,लोहरा, आदिवासी,बैठा,मुस्लिम, जाति के लोग का भरपूर सहयोग रहता है। इस आयोजन में विशेष रूप से नायक युवा कल्याण समिति अध्यक्ष संदीप टाईगर नायक विजय नायक सतिश तिर्की ज्योतिष राम उज्वल महतो. महेंद्र नायक पंचम एक्का बजरंग नायक राजु नायक नितेश कच्छप राज सिंह कुलदीप कु महतो बबलू नायक सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *