चौकीदार सीधी नियुक्ति परीक्षा समिति की बैठक की गई।

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी राँची, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक- 06 जून 2025 को कार्यालय कक्ष में चौकीदार सीधी नियुक्ति परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची, प्रवीण पुष्कर, एडीएम नक्सल रांची, सुदर्शन मुर्मू, सिविल सर्जन सदर रांची, डॉ. प्रभात कुमार, उप समाहर्ता, जिला सामान्य शाखा रांची सह स्थापना उप समाहर्ता राँची, बिवेक कुमार सुमन, जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार उपस्थित थे।

प्रमाण पत्रों की जाँच हेतु सूची प्रकाशित की जा रही है। यह अंतिम परिणाम नहीं है। गृह विभाग, झारखण्ड, राँची के अधिसूचना संख्या 2032, दिनांक 07.04.2015 चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 के अनुरूप अभ्यर्थी को सभी अहर्ता यथा शैक्षणिक योग्यता, आवासीय संबंधित बीट क्षेत्र का स्थायी निवासी होने की अनिवार्यता पूर्ण करना अनिवार्य होगा। किसी भी स्तर पर किसी भी समय अभ्यर्थी के अर्हता संबंधी कोई विशेष त्रुटि/नियमानुसार पात्रता नहीं रहने का मामला संज्ञान में आने पर/अन्य कारणों से अभ्यर्थियों की अभ्यथिता रद्द/संशोधित करने का सर्वाधिकार नियुक्ति / चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा।

सभी अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच दिनांक 14.06.2025 को राँची समाहरणालय के ब्लाॅक “बी“ के कमरा संख्या – 505 में निर्धारित की की गई है। मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच के समय अभ्यर्थी अपने साथ सभी मूल प्रमाण-पत्र (शैक्षणिक मैट्रिक अंक पत्र एवं मूल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र एवं चरित्र प्रमाण पत्र आदि) एवं दो सेट स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति लाना सुनिश्चित करेंगे। मूल प्रमाण पत्र की जाँचोपरान्त सभी अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य जाँच सदर अस्पताल रांची में किया जाना है। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के जाँचोपरान्त / स्वास्थ्य जाँच के पश्चात् अंतिम परिणाम जारी किया जायेगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *