रांची: आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में आज रांची स्थित पार्टी मुख्यालय में आजसू मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न छात्र संगठनों के युवाओं स्टूडेंट युवा समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी ने पार्टी की सदस्यता ली. आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने नए सदस्यों को पार्टी का पट्टा देकर स्वागत किया.
मिलन समारोह का संबोधित करते हुए सुदेश कुमार महतो ने कहां की नए साथियों का वह स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए युवाओं की बढ़ती भागीदारी को देखकर हुए काफी प्रसन्न है. उन्होंने कहा कि एक अच्छे माहौल में आजसू पार्टी की एक सुलझी हुई टीम तैयार हो रही है.
वही पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का कहना है कि झारखंड गठन का सपना और विचार अभी भी धरा का धरा रह गया है उन सपनों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।