रांची में टेलीकॉम पेंशनर्स

The Ranchi News
1 Min Read

दिनांक 20/02/2025 को रांची के शहीद चौक स्थित टेलीकम्यूनिकेशनविभाग के कार्यालय में 11:00 – 4:00 बजे तक ऑर्किड मेडिकल सेंटरद्वारा सामान्य हेल्थ चेकअप कैंप और आई चेकअप कैंप का आयोजनकिया गया।

इस मौके पर ब्लड प्रेशर (BP), एसपीओ2 (SPO2), रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी (ECG), वजन का माप, शरीर की लंबाई और आई चेकअप जैसीमहत्वपूर्ण स्वास्थ्य जांचों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस हेल्थ कैंपमे आईरिस सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल टीम भी सामिल हुई।

इस हेल्थ चेकअप कैंप में 60 के लगभग पेंशनर्स कर्मचारी एवं उनकेपरिवारजनों ने शामिल होकर इसका लाभ उठाया।

इस हेल्थ कैंप का उद्देश्य स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान, उचितपरामर्श एवं रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। ऑर्किड मेडिकलसेंटर, रांची के विशेषज्ञों के सहयोग से उपस्थित लोगों को उनकी स्वास्थ्यस्थिति का सही आकलन करने और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श प्राप्तकरने का अवसर मिला।

इस सफल आयोजन के लिए उपस्थित सभी लोगों ने ऑर्किड मेडिकलसेंटर, रांची का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस प्रकार केस्वास्थ्य शिविर आयोजित करते रहने की मांग की।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *