रांची में 12 मार्च को कवि सम्मेलन में सुनील पाल, जानी बैरागी, शशिकांत यादव पेश करेंगे श्रृंगार रस की कविता

The Ranchi News
2 Min Read

राँची : मारवाड़ी भवन, रांची में 12 मार्च को कवि सम्मेलन आयोजन समिति की ओर से हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में रविवार को समिति के मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2014 से लगातार हर वर्ष हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है. केवल कोरोना काल में वर्ष 2021 में ऐसा नहीं हो सका था. इस बार के सम्मेलन में प्रसिद्ध कवि सुनील पाल, जानी बैरागी, शशिकांत यादव, रमेश मुस्कान, गौरव चौहान और भुवन मोहिनी को देखने सुनने का आनंद मिलेगा. हास्य, वीर तथा श्रृंगार रस की कविताओं के साथ साथ दर्शकों को हंसी के ठहाके की बौछार के अलावा तीखे वाण व्यंग्य से भी आनंदित होने का मौका मिलेगा. समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि विगत 11 वर्षों में हास्य कवि सम्मेलन में काका हाथरसी, निर्भय हाथरसी, शैल चतुर्वेदी, अशोक चक्रधर सहित कई विख्यात लेखक, कवि रांची आ चुके हैं. वर्ष 2019 में विख्यात कवि कुमार विश्वास भी इसमें शामिल होने आये थे. इस बार कार्यक्रम में 3000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. एलईडी भी दर्शकों के लिए लगाये जायेंगे. इसमें प्रवेश निःशुल्क है. आयोजन में सुरक्षा गार्ड सहित सभी जरूरी व्यवस्था रहेगी. सम्मेलन में सांसद संजय सेठ सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी रहेंगे. मौके पर सचिव अनिल कुमार अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विनोद जैन के अलावा निर्भय शंकर हरित, ललित कुमार पोद्दार, पवन कुमार, मनोज बजाज सहित अन्य भी उपस्थित थे.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *