राँची। झारखण्ड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का कहर जारी था, जहां अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री के पार चला गया था।
अब मौसम में कुछ राहत की उम्मीदें दिख रही हैं। बंगाल की खाड़ी से आए बादलों ने न केवल तापमान में गिरावट की संभावना जताई है, बल्कि बारिश की संभावना भी बन गई है। इससे राज्य में बढ़ते पारे पर ब्रेक लगने के संकेत मिल रहे हैं और लोगों को हीटवेव से राहत मिल सकती है।