सुई धागा जीवन शैली अपराजिता ने महिला दिवस पर 12 महिलाओं को किया सम्मानित

The Ranchi News
1 Min Read

रांची : सुई धागा जीवन शैली अपराजिता महिला दिवस के मौके पर समरगढ़ रिसॉर्ट एंड होटल बूटी मोड़, रांची में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं के सपनों का जश्न मनाया. इस मौक़े पर मुख्य अतिथि विनय जायसवाल,रब्बानी अंसारी, यूनिवर्सल ग्लोबल एमेबेसडेर, श्रवण प्रसाद गुप्ता मौजूद थे. मौक़े पर बोलते हुए सुई धागा लाइफस्टाइल के प्रबंध निदेशक शिव शंकर दास ने कहा की विश्व महिला दिवस के मौके पर सुई धागा लाइफ़स्टाइल लिमिटेड ने 12 महिलाओं को सम्मानित किया. इस तरह का कार्यक्रम का मकसद है महिलाएं भी आगे बढ़े.. मौके पर बोलते हुए रब्बानी अंसारी, यूनिवर्सल ग्लोबल एंबेसडर ने कहा महिलाएं घर बैठकर कमा सकती है. सुई धागा में ऐसा प्लान है. इस मौके चार कार अचीवर राकेश कुमार, मोहम्मद सलीम, संजीव कुमार और रब्बानी अंसारी. को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कंपनी के निर्देशक श्वेता पदमा दास,अर्चना जयसवारे, जितेंद्र रथ,रब्बानी अंसारी, श्रवण प्रकाश गुप्ता, लवली गुप्ता,परमेश्वरी सैंडल, समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *