रांची। राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित साझा सेंट्रल लाइब्रेरी में विद्यार्थियों कि बाइक चोरी की समस्या हो रही हैं। छात्रों का आरोप है कि लाइब्रेरी के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर ली जा रही है। जिसके बाद बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मीडिया से कहा कि साझा सेंट्रल लाइब्रेरी के बाहर से 2 महीनों के बीच 8 से ज्यादा दोपहिया वाहनों की चोरी हुई है।
ताजा घटना मंगलवार की है यहां एक छात्र की बाइक चोरी हो गई। जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने लाइब्रेरी प्रबंधक के ऑफिस के सामने जमकर हंगामा किया। हंगामा और प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग है कि लाइब्रेरी में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने के लिए आने वाले छात्रों की बाइक और स्कूटी गायब हो रही है। ऐसे में सभी छात्रों को लाइब्रेरी के अंदर बाइक रखने की स्थायी व्यवस्था की जाए।
छात्रों का आरोप है कि चोरी की वारदात में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। जबकि लालपुर थाना पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। इस हंगामे की सूचना पर लालपुर थाना की पुलिस ने छात्रों को समझाया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी बाइक के लिए उचित जगह का चयन करने के बाद स्थान मुहैया करा दी जाएगी। वही आक्रोशित छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है। मंगलवार को जिस राजकिशोर नामक छात्र की बाइक चोरी हुई थी। उसने बताया कि लाइब्रेरी के बाहर सुरक्षा को लेकर लालपुर थाना पुलिस का रवैया लापरवाह वाला रहा है। 2 महीने के भीतर कई बाइक और स्कूटी चोरी हो चुकी है। जबकि कुछ छात्रों ने यह भी बताया कि चोरों का दुस्साहस इतना है कि वह साइकिल की भी चोरी हो चुकी है । वहीं मामले को लेकर लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि अब तक 11 बाइक चोरी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। छात्रों को भी इसकी जानकारी दी गई है।