शहर में बिना अनुमति प्राप्त किए एवं अव्यवस्थित रूप से लगाए गए फाइबर केबल पर अंकुश लगाने हेतु नगर निगम की सख्त कार्रवाई

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: रांची नगर निगम शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु प्रयासरत है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि राँची शहर के विभिन्न मार्गों में बिजली के खभों एवं वृक्षों पर दूरसंचार हेतु अव्यवस्थित तरीके से लटके हुए फाइबर केबल के कारण शहर की छवि खराब हो रही है।

•इस निमित् अपर प्रशासक श्री संजय कुमार के द्वारा प्रबंधक रिलायंस जीयो, राँची, प्रबंधक, भारती इन्फ्राटेल, राँची, प्रबंधक, भारती एयरटेल, राँची, प्रबंधक ए.टी.सी टेलीकॉम, राँची एवं प्रबंधक टावर विजन, राँची को पत्राचार करते हुए फाइबर केबल overhead/undergrounds लगाने की अनुमति जिस भी सक्षम प्राधिकारी से प्रदान की गई है, उस आदेश की प्रति के साथ निगम कार्यालय में दिनांक 14.06.2025 को 03.00 बजे उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

•पत्र के माध्यम से कहा गया है कि उक्त कंपनियों द्वारा राँची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न मार्ग में फाइबर केबल/तारों का उपयोग दूरसंचार हेतु बिजली के खंभों एवं वृक्षों पर बिना अनुमति प्राप्त किये बेतरतीब तरीकों से लटका कर किया जा रहा है, जिससे शहर की छवि अव्यवस्थित दिखती है एवं जिस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

•साथ ही यह निदेश दिया गया है कि जिन स्थलों में केबल लगाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है उन सभी स्थलों से फाइबर केबल हटाना सुनिश्चित करें अन्यथा राँची नगर निगम द्वारा उन्हें हटाने की कार्यवाही की जायेगी, जिसमें होने वाले व्यय राशि का भुगतान उक्त कंपनी से प्राप्त किया जायेगा।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *