राँची नगर निगम में बिछाया गया पेवर ब्लॉक की स्थिति

The Ranchi News
2 Min Read

नगर निगम के मुख्य द्वार औऱ बिल्डिंग के पार्किग एरिया मे बिछाया गया पेवर ब्लॉक धीरे-धीरे उजड़ने लगा है. दो पहिया वाहन को पार्किंग करने में अब मुश्किल होने लगी है. लोगों ने बताया कि मुख्य द्वार पीसीसी से निर्माण किया गया है. यहां भी धीरे-धीरे गड्ढा होने लगा है. जब नगर निगम का हाल बेहाल है तो शहर के वार्डों का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है. नगर निगम बिल्डिंग में कई अधिकारी व कर्मचारी प्रत्येक दिन आते हैं. लोगों को भी कामकाज के लिए हर दिन नगर निगम आना पड़ता है. इसी परिसर पर गाड़ी खड़ी कर अपने काम करवाने के लिए निगम ऑफिस पहुंचते हैं.

लेकिन यहां पर गाड़ी लगाने में मुश्किल हो रहा है. इसके बावजूद भी उजड़े हुए पेवर ब्लॉक को नहीं बदला जा रहा है. इसे अनदेखा किया जा रहा है. यहां पर पेवर ब्लॉक उजड़कर बिखर गया है. स्कूटी और बाइक चालक के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. वाहनों को निकालने में कठिनाई हो रही है. वाहनों को खड़ा कर जरूरी कामकाज केलिए हर दिन सैकड़ों लोग ऑफिस आते हैं. परिसर में ही दो पहिया वाहन को खड़ी कर लोग अपना काम करवाते हैं. उन्हें परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरुरत है.

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *