राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी-सह- प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

The Ranchi News
1 Min Read

राँची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के द्वारा इंस्पायर अवॉर्ड-मानक के अंतर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय में किया गया. इसमें सर्वश्रेष्ठ 15 बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्श को राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया. प्रतियोगिता में कुल 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इससे पूर्व विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन मुख्य अतिथि निदेशक प्राथमिक शिक्षा शशि प्रकाश सिंह ने किया. नोडल पदाधिकारी सह आरडीडीइ नीलम आईलिन टोप्पो ने कार्यक्रम के उद्देश्य और झारखंड की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उन्होंने नवाचारों पर जोर दिया. इस अवसर पर उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा अलका जायसवाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, जैक सदस्य भरत बड़ाईक ने भी अपने विचार व्यक्त किये. समापन समारोह के मुख्य अतिथि संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नंद किशोर लाल ने विजेताओं को सम्मानित किया.

आयोजन में एरिया ऑफिसर जूही रानी, अपर्णा तिवारी, सुमित मुखर्जी, दिवाकर सिंह, डॉ शाहनवाज कुरैशी ने सक्रिय भूमिका निभायी. मंच संचालन डॉली जायसवाल ने किया.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *