होली के त्योहार में अश्लील गाने बजाने और नाचने तथा शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने को लेकर एसएसपी से मुलाक़ात

The Ranchi News
3 Min Read

राँची:- आज दिनांक 11/3/25 को राष्ट्र धर्म रक्षा मंच का एक प्रतिनिधिमंडल संयोजक अमृतेश पाठक के नेतृत्व में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक के नाम एक पत्र सौंपा। पत्र में आने वाले होली के त्योहार में अश्लील गाने बजाने और नाचने तथा शराब पीकर तेज रफ्तार गाड़ी चलाने हुड़दंग मचाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने तथा कठोर कानूनी कार्रवाई को लेकर दिशा निर्देश जारी करने के संदर्भ आग्रह किया गया है।

अमृतेश पाठक ने कहा कि हरेक साल की तरह इस साल भी 14 मार्च को रंग , प्रेम और उल्लास का पर्व होली मनाया जाएगा। सभ्य समाज में पर्व त्यौहार देवी-देवताओं का पूजन हमेशा से एक भाव और सलीका का विषय रहा है। लेकिन सभ्य समाज ने ऐसा महसूस किया है कि मुठ्ठी भर असभ्य और असमाजिक तत्व सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें करते हैं अश्लील गाने बजाते हैं उसपर अश्लील तरीके से नाचते हैं। शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन कर बेखौफ होकर गाली गलौज करते हुए गली मोहल्ले में घुमते है। कई बार मारपीट, छेड़छाड़ और अन्य अपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देते हैं। इस प्रकार से होली समेत किसी भी प्रकार के पर्व त्यौहार का न सिर्फ मतलब खत्म हो जाता है बल्कि धीरे धीरे इससे डर और विरक्ति होने लगती है।

वर्तमान समय में अश्लील द्विअर्थी गानों की धुन पर अश्लील नाच से महिलाओं के गरिमा और बच्चों के मनोवृत्ति पर गहरा उल्टा प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा और महसूस किया जा सकता है।

ऐसी ही परिस्थितियों को देखते हुए हाल के दिनों में बिहार सरकार ने एक कठोर सरकारी आदेश भी जारी किया है। इस प्रकार के आदेश और उस आदेश के कठोर पालन से जनता का सरकार, पुलिस और प्रशासन के प्रति विश्वास और खुद के सुरक्षित होने का ऐहसास होता है।

उपरोक्त विषय को अति गंभीर और संवेदनशील मानते हुए आपसे आग्रह है कि कठोर दिशानिर्देश जारी करने के साथ ही होली के दिन सार्वजनिक रूप से अश्लील गाने बजाने और नाचने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने आदि पर रोक लगाने की कठोरतम कार्यवाही करने की कृपा करने की मांग की गई है।

प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह, रेणुका तिवारी, पूजा चौहान , लक्ष्मी उरांव , किशोर मगापात्रा आदि शामिल थे।

TAGGED:
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *