रांची:- आज दिनांक 27-07-25 को पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रक्षेत्र, रांची के द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के कार्यालय स्थित सभागार में पुलिस उप-महानिरीक्षक -सह- वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) की उपस्थिति में सभी पुलिस उपाधीक्षकों, सभी थाना प्रभारियों एवं कई अनुसंधानकर्ताओं के साथ एक दिवसीय वर्क शॉप को संबोधित किया गया। इस कार्यशाला में संगठित गिरोह के विरुद्ध दर्ज कांडों , साइबर अपराध एवं संपत्ति मूलक अपराध के कांडों के उद्भेदन गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान एवं अनुसंधान के क्रम में साक्ष्य संकलन के प्रविधियों को विस्तारपूर्वक बताया गया। साथ ही अनुसंधान के दौरान होने वाले कठिनाइयों,कमियों/खामियों को दूर करने के संबंध में ब्रीफ करते हुए बेहतर अनुसंधान हेतु विशेष निर्देश दिए गए।
संगठित अपराध एवं साइबर क्राइम पर एक दिवसीय वर्कशॉप, अनुसंधान की गुणवत्ता पर दिया गया विशेष जोर – रांची पुलिस
