रांची नगर निगम द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थलों पर विशेष शिविर

The Ranchi News
2 Min Read

रांची नगर निगम के राजस्व शाखा की टीम के द्वारा निगम क्षेत्रांतर्गत लगातार होल्डिंग व ट्रेड लाइसेंस की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासक, रांची नगर निगम के आदेशानुसार निगम द्वारा विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके तहत् कल दिनांक 09 जुलाई 2025 से लेकर 21 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन शिविर लगाकर भवन मालिकों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व सभी घृतिधारकों से कर संग्रहण व नये आवेदन प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। उक्त शिविर में निगम के पदाधिकारी, कर-संग्रहकर्ता, कर संग्रहण के लिए कार्यरत एजेंसी मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता, पीएमयू की टीम उपस्थित रहेंगे।

विशेष शिविर में निम्न कार्य किये जायेंगे :

नये घृतिकर हेतु आवेदन।

होल्डिंग टैक्स का on-spot भुगतान।

होल्डिंग के सेल्फ असेसमेंट/री-असेसमेंट एवं म्यूटेशन हेतु आवेदन।

घृतिकर के उपभोग की प्रकृति को रेसिडेंशियल से कमर्शियल करने हेतु आवेदन ।

नये ट्रेड लाइसेंस की अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन।

ट्रेड लाइसेंस की नवीकरण हेतु आवेदन ।

जल कर का भुगतान।

इसके अलावा होल्डिंग एवं ट्रेड लाइसेंस के लिए वंचित दस्तावेजों की जानकारी के साथ-साथ निगम की अन्य प्रदत्त सेवाओं की जानकारी भी दी जायेगी।

पंडरा बाजार समिति

बकाया राशि भुगतान नहीं करने, नियमानुसार प्रॉपर्टी का री-असेसमेंट नहीं करवाने या व्यवसाय हेतु ट्रेड लाइसेंस नहीं प्राप्त करने की स्थिति में झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम 2011 के निहित प्रावधानों के तहत् कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *