रांची: पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली महोदय को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए हुए कोतवाली थाना के संध्या गश्ति में प्रतिन्युक्त पु०अ०नि० लाल बिहारी पण्डेय एवं शस्त्रबल के साथ प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु नागा बाबा खटाल के पास न्यू फलाई ओभर के नीचे पहुँचा तो पुलिस गाड़ी को देखकर एक लड़का भागने लगा जिसे साथ गये सशस्त्र बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोनु कुमार रजक, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता स्व० अजय रजक, सा०- मैकी रोड़, महावीर चौक थाना कोतवाली, जिला-रांची बताया। तलाशी के दौरान मोनु कुमार रजक के पैंट के बाएं पैकेट से एक हरा रंग के प्लास्टिक डब्बा के अंदर 2.51 gm ब्राउन सुगर, दाहिने पैकेट से एक Realme कम्पनी का मोबाईल फोन जिसमें एक एयरटेल कम्पनी का सीम लगा हुआ एवं शर्ट के ऊपर पैकेट से 4670/-रूपया नगद बरामद हुआ। बरामद ब्राउन सुगर का कोई कागजात इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। मोनु कुमार रजक से ब्राउन सुगर एवं बरामद पैसा के बारे में पूछने पर इनके द्वारा बताया गया कि यह ब्राउन सुगर गांधी नगर, थाना- गोन्दा के रहने वाले रंजन यादव एवं धर्मेन्द्र यादव जो नागा बाबा खटाल के पास रहता है, से खरीद कर बिक्री करता हूँ। बरामद पैसे के संबंध में इनके द्वारा बताया गया कि यह पैसा ब्राउन सुगर के बिक्री से प्राप्त हुआ है। पकड़ाये अभियुक्त मोनु कुमार रजक, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता स्व० अजय रजक, सा०- मैकी रोड़, महावीर चौक थाना कोतवाली, जिला रांची को विधिवत् गिरफ्तारी किया गया। इस संबंध में कोतवाली थाना काण्ड सं०-160/2025, दिनांक-24/06/2025, धारा-21 (ए)/22(ए)/27 (ए) NDPS ACT दर्ज किया गया है। काण्ड में अग्रतर कार्यवाही किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पताः-
1. मोनु कुमार रजक, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता- स्व० अजय रजक, सा०- मैकी रोड़, महावीर चौक, थाना कोतवाली, जिला- रांची
बरामद समानः-
1. एक हरा रंग के प्लास्टिक डब्बा के अंदर 2.51 gm ब्राउन सूगर
2. अभियुक्त का मोबाइल फोन
3. 4670/-रुपये नगद बरामद किया गया है।
4. एक स्कुटी जिसका रजि0नं0-JH01EM-5546
छापामारी दल के सदस्य का नामः-
1. पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली राँची।
2.पु०नि० सह-थाना प्रभारी कोतवाली थाना, राँची।
3.पु०अ०नि० लाल बिहारी पाण्डेय कोतावली थाना।
4.आ0 3729 सुनिल उरांव एवं आ0 1869 योगेन्द्र पासवान कोतवाली थाना रिर्जव गार्ड।