विज्ञान की शिक्षा समाज के विकास और प्रौद्योगिकी की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है:-जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजंत्री ने आवासीय कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के प्रारंभिक विद्यालयों के तीन विज्ञान शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया।

इन तीन श्रेष्ठ विज्ञान शिक्षकों के चयन हेतु सभी प्रखंडों से नामित शिक्षकों की जिला स्तर पर साक्षात्कार क़े आधार पर की गई।

जिसमें विज्ञान विषय की शिक्षा में शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचार, विज्ञान विषय को रोचक तरीके से पढाने एवं बेहतर परिणाम देने के आधार पर शिक्षकों का चयन किया गया,

तीनों चयनित विज्ञान शिक्षकों का सम्मान उपायुक्त द्वारा किया गया एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए कहा विज्ञान की शिक्षा समाज के विकास और प्रौद्योगिकी की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने विज्ञान के प्रति छात्रों में रुचि उत्पन्न करने के लिए इन शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की गई।

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज द्वारा बताया गया कि इस प्रयास से छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के मनोबल को भी बढ़ावा मिलेगा।

सम्मानित होने वाले शिक्षक हैं:-

(1) श्री यू धनेश्वर राव, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक, रा. म. वि. लेटे, लापुंग*

(2) श्री अनुज कुमार श्रीवास्तव, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षक, रा. म. वि., ईद, अनगड़ा।*

(3) श्रीमती देवंती कुजूर, स्नातक प्रशिक्षित विज्ञान शिक्षिका, रा.म. वि. बेयासी, चान्हो।*

जानकारी हो की महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन की ओर से विज्ञान जगत को दिए गए अनुपम उपहार रमन इफेक्ट (रमन प्रभाव) की सालगिरह के मौके पर साइंस को प्रोत्साहित करने के लिए देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वैज्ञानिकों को उनके खोज कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य युवाओं, खास तौर पर विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करना तथा लोगों को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाना है।

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *