मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन AAHT के तहत RPF पोस्ट रांची की बड़ी कार्रवाई

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: दिनांक 12.07.2025 को RPF कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार रांची रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान “ऑपरेशन AAHT” चलाया गया। इस अभियान में एसआई सुरज पांडेय, एसआई सोहनलाल, एसआई सुनीता तिर्की, एचसी अभिषेक कुमार यादव, कां. संजय यादव और महिला कां. दिव्या सिंह शामिल थे। प्लेटफार्म संख्या-1 के फुटओवर ब्रिज के पास 9 लड़कियां और 2 पुरुष संदिग्ध अवस्था में पाए गए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सभी को RPF पोस्ट लाया गया। गहन पूछताछ में पता चला कि आरोपी श्रुति देवी, कुंदन कुमार और रंधीर कर्माली ने इन लड़कियों को तमिलनाडु में नौकरी देने के बहाने बहला-फुसलाकर ले जाने की योजना बनाई थी।पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी प्रत्येक लड़की से ₹2000–₹3000 कमीशन वसूलते थे और ₹20 प्रतिदिन प्रति लड़की की दर से भी पैसा कमाते थे। आरोपियों के पास किसी प्रकार की वैध कागजात नहीं पाए गए। कुंदन कुमार के मोबाइल से कई लड़कियों के आधार कार्ड की फोटो व व्हाट्सएप चैट्स भी बरामद हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर AHTU/एलपीएस कोतवाली को सौंपा गया। AHTU ने दिनांक 12.07.2025 को धारा 143(3)/3(5) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है।

सराहनीय कार्य किया:

* IPF शिशुपाल कुमार

* SI सुरज पांडेय

* AHTU टीम (SI सोहनलाल, HC अभिषेक कुमार यादव, CT संजय यादव, LC दिव्या सिंह)

* NF टीम (SI सुनीता कुमारी, LC पिंकी कच्छप)

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *