रांची।। राजधानी के पुंदाग स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी का विद्यार्थी मयंक मनी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार मयंक मनी का रूम पार्टनर रूम से बाहर था उसी वक्त मयंक ने पंखे में गमछे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मयंक बिहार के समस्तीपुर स्थित पूसा का निवासी था। मयंक के परिजनों की सूचना दे दी गई है। समस्तीपुर से मयंक के परिजन रन ही आने के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मयंक के शव का पंचनामा कर लिया गया है। हालांकि शव को घटना स्थल से परिजनों के रांची आने के बाद ही हटाया जाएगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी राँची के छात्र ने की आत्महत्या, क्या है पूरा माजरा पुलिस कर रही जांच
