Rjd(0) वक़्फ़ बिल संशोधन असंवैधानिक, मुस्लिमों को कमजोर,भय पैदा करने, जमीन लूटने एवं देशहित में नहीं : कैलाश यादव

The Ranchi News
2 Min Read

राँची:- आज दिनांक 2/4/25 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने वक्फ बिल संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल सीधे तौर पर मुस्लिम समाज को कमजोर करने और भय का माहौल बनाने वाला है,यह बिल स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है क्योंकि ईश्वर के नाम से दान की हुई वक्फ संपति को लूटने और बेदखल करने की कोशिश है जबकि वक्फ कानून में किसी की दान की हुई संपति उस धर्म और समुदाय का होता है जिसे पूर्वजों ने दे दिया था !

ज्ञातव्य है कि मोदी सरकार ने लगातार राष्ट्रीय संपति/संपदा रेलवे, एयरपोर्ट, पोर्ट के जमीनों को निजी तौर पर अदानी – अंबानी जैसे पूंजीपतियों के हाथों बेच रही है !

यादव ने कहा कि 2014 के बाद जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है निरंतर एक विशेष समुदाय मुस्लिम और अल्पसंख्यक समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है !

विदित है भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है जहां हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई जैन धर्म के लोग आपसी सौहार्द और एकता में अनेकता के कायम रखने तथा गंगा जमुनी तहज़ीब को आदर्श मान कर चलते हैं !

यादव ने कहा कि अपने आप को सेक्युलर पार्टी मानने वाले जेडीयू टीडीपी लोजपा (R) हम रालोद शिवसेना शिंदे अजीत पवार एनसीपी पार्टी जैसे नेताओं का वक्फ बिल संशोधन में समर्थन करने से इनके दोहरी मानसिकता का पर्दा खुल गया !

राजद का मानना है कि इन सभी दलों ने सेक्युलरिज्म के नाम वोट मांगने का हक खत्म कर दिया है अब इनको चरणबद्ध जनजागरण कार्यक्रम के तहत गांव गांव पंचायत स्तर पर इन्हें बेनकाब करने की जरूरत है !

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *