राँची:- आज दिनांक 31/3/25 को प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने एकीकृत बिहार में रांची कर्बला चौक निवासी दो बार के 101 वर्षीय पूर्व एमएलसी एवं ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष रहे अमानत अली के घर जाकर ईद उल फितर का बधाई दिया एवं दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी !
राजद महासचिव कैलाश यादव ने प्रदेश राजद की ओर से ईद एवं प्रकृति का पवित्र त्यौहार सरहुल के पावन अवसर पर झारखंड प्रदेश वासियों को बधाई दिया !
बधाई देने वाले में महासचिव आबिद अली अफरोज आलम इरफान अंसारी प्रणय कु बबलू श्रमिक सेल के अध्यक्ष सुधीर गोप सचिव रामकुमार यादव चंद्रशेखर भगत दस्तकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष प्रसाद शब्बर फातमी अधिवक्ता सैफ अली अंसारी ने दिया !