रांची :- डोरंडा युनुस चौक में शुक्रवार को रस्में पगड़ी का आयोजन नौजवान एकता कमेटी के तरफ से किया गया।मौके पर अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष शमशेर आलम,सिटी एसपी रांची, हटिया डीएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी, डोरंडा सेंट्रल मोहर्रम कमिटी के सदर अशरफ़ अंसारी, मुमताज़ गद्दी, मौलाना मनीरउद्दीन,नौजवान एकता कमेटी के अध्यक्ष मो अय्यूब, मो दानिश, लाडले खान, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
डोरंडा में नौजवान एकता कमेटी के तरफ से रस्में पगड़ी का आयोजन।
