राँची:- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत वर्टिकल-4 से संबंधित कार्यों को गति देने तथा प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.07.2025 को उप प्रशासक श्री गौतम प्रसाद साहू की अध्यक्षता में PMAY शाखा के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक निगम सभागार में आहूत की गई। बैठक में उप प्रशासक द्वारा PMAY शाखा से संबंधित विभिन्न कार्यों की बिन्दुवार पृच्छा की गई एवं कार्य में गति लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर PMAY शाखा द्वारा बताया गया कि लगभग 90 प्रतिशत आवास निर्माण कार्य का टार्गेट पूरा कर लिया गया है। उप प्रशासक के द्वारा निदेश दिया गया कि PMAY शाखा की टीम प्रत्येक दिन फील्ड पर जाए एवं लंबित निर्माण कार्यों को पूरा करने हेतु लाभुकों को प्रेरित करे।
वैसे लाभुक जिनका आवास निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें ससमय किस्त का भुगतान करे तथा जिन लाभको द्वारा आवास निर्माण के कार्य में रुचि नहीं दिखा रहे, उन्हें शीघ्र कार्य करने हेतु निदेशित करे।
समीक्षा बैठक में सहायक प्रशासक श्री चंद्रदीप कुमार, नगर प्रबंधक, CLTC, सामुदायिक संगठनकर्ता PMAY शाखा के अन्य कर्मी उपस्थित थे।