JPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 864 अभ्यर्थी सफल

The Ranchi News
2 Min Read

रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 864 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. आयोग की ओर से यह परिणाम ऐसे समय में जारी किया गया है जब अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे.

गौरतलब है कि हाल ही में रिजल्ट की मांग को लेकर जेपीएससी कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों ने आमरण अनशन शुरू किया था. जेपीएससी के अभ्यर्थियों ने राज्यपाल से भी मुलाकात की थी. राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उनकी बात सुनी और उसी समय जेपीएससी अध्यक्ष से भी चर्चा की. राज्यपाल ने उस दौरान ही यह भरोसा दिलाया था कि जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.अब जेपीएससी द्वारा इंटरव्यू और अंतिम चयन प्रक्रिया को लेकर जल्द ही जानकारी जारी की जाएगी.

जेपीएस्के 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा की फैक्ट फाइल

– प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 17 मार्च 2024

– प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम: 22 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था, जिसमें 7011 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

– मुख्य परीक्षा की तारीख: 22 से 24 जून 2024 तक आयोजित की गई थी.

– पदों की संख्या: 342 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी.

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *